अब सांगानेर वासियों का सफर होगा सुहाना
- जनहित की खबर
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की बदौलत सांगानेर वासियों को मिली नई सड़कों की सौगात
- सांगा सेतु पुलिया से गोविन्दपुरा, भौमिया के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी...रेलवे पुलिया तक और रामपुरा फाटक से लेकर केसर चौराहे तक नई सड़कों के लिए स्वीकृत कराया बजट
जस्ट टुडेजयपुर। विश्व में अपनी पहचान रखने वाला सांगानेर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते अभी तक मूलभूत सुविधाओं की बाट जोहता आ रहा है। लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजरों में अब सांगानेर भी बस गया है। इसी के चलते पहले बजट में सांगानेर को नए सैटेलाइट अस्पताल की सौगात और अब सांगानेर की टूटी-फूटी सड़कों को नई बनाने के लिए बजट की स्वीकृति मिल सकी है। यह संभव हुआ है सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के अथक परिश्रम की वजह से। विधायकी चुनाव भले ही वे हार गए, लेकिन, विकास के कार्यों के लिए उन्होंने कभी हार नहीं मानी। चुनाव के बाद उन्होंने सांगानेर में विकास के लिए जी-तोड़ मेहनत की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक सांगानेर वासियों की आवाज को पहुंचाया। इसके बाद सुखद परिणाम सांगानेर के सामने आने लग गए हैं। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की बदौलत सांगानेर वासियों का सफर भी अब जल्द ही सुहाना होने वाला है। वर्षों से टूटी हुई सड़कें एक माह के अंदर नई बनना शुरू हो जाएगा।
अब नहीं रहेंगी ये टूटी-फूटी डगर
प्रतीकात्मक फोटोकांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की बदौलत सांगा सेतु पुलिया से गोविन्दपुरा गूलर का बंधा तक नई सड़क की स्वीकृति राज्य सरकार की ओर से जारी की जा चुकी है। इस पर करीब 2.43 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह सड़क सांगानेर के मुख्य बाजार सहित कई जगह जाने के लिए बेहद अहम है। इस मार्ग पर भी पूरा बाजार बसा हुआ है। ऐसे में टूटी-फूटी सड़क होने से राहगीरों के घायल होने का खतरा रहता है। कई बार तो कई वाहन चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। इस मार्ग पर सरकारी स्कूल भी है, ऐसे में नई सड़क बनने से नौनिहालों को भी सुविधा मिलेगी।
निकाय चुनाव में गूंजा था इस सड़क का मुद्दा
इसके अलावा कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भौमिया के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी और रेलवे पुलिया तक भी नई सड़क के लिए बजट स्वीकृत करवा दिया है। यह सड़क वर्षों से टूटी-फूटी है। यहां के निवासियों को और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। निकाय चुनाव में भी यहां के निवासियों ने जनप्रतिनिधियों से इस सड़क का निर्माण कराने का दबाव बनाया था। लेकिन, उस समय इस सड़क को बनाने के वादे तो बहुत किए गए, लेकिन, कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया था। इसके अलावा रामपुरा फाटक से लेकर केसर चौराहे तक भी नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यहां के निवासियों की भी लम्बे समय से इस सड़क को बनाने की मांग रही है। ये सभी सड़क बनने से सांगानेर सहित आस-पास के लोगों का सफर अब सुहाना हो जाएगा। जेडीए की ओर से बनने वाली इन सड़कों का निर्माण आगामी एक माह में शुरू हो जाएगा।