नागरिक शक्ति मंच की शक्ति बढ़ाने पर हुआ मंथन

- कार्यकारिणी सदस्यों ने आगामी कार्यों पर की चर्चा

- कोरोना में सेवा करने वालों का मंच करेगा सम्मान

जस्ट टुडे
जयपुर। सामाजिक
कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नागरिक शक्ति मंच की कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। इसमें आगामी कार्ययोजना पर सभी सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। शक्ति मंच की शक्ति बढ़ाने पर सभी ने मंथन किया। इसके तहत आगामी दिनों में समाज-सेवा में रुचि रखने वाले योग्य साथियों को मंच से जोड़ा जाएगा। 

कार्यों का बनाएंगे कलैण्डर



नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष और एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि कुंदन नगर में कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई। कोरोना के बाद कार्यकारिणी की यह पहली मीटिंग थी। सभी साथियों ने कोरोना में जरूरतमंदों के लिए कई कार्य किए। मीटिंग में तय किया गया कि आगामी दिनों में उन सभी का सम्मान किया जाएगा। साथ ही आगामी दिनों में शक्ति मंच की ओर से किए जाने वाले कार्यों का कलैण्डर भी बनाया जाएगा। मीटिंग में गोविन्द हटवाल, आशा आलवानी, अशोक निषाद, देवीदत्त शर्मा और रूप खत्री सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। 

आगामी मीटिंग 7 मार्च को

उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते काफी समय से कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पाई थी। ऐसे में सभी साथियों की मुलाकात भी हो गई और आगामी कार्यों पर चर्चा भी हो गई। चूंकि, अब कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है, ऐसे में मंच के बैनर तले फिर से सामाजिक कार्यों को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों ने आगामी मीटिंग 7 मार्च को रखी है। उसमें विस्तार से इस पर चर्चा करेंगे और आगामी दिनों में करने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाएंगे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज