वार्ड 75 में पार्षद का सड़क पर कब्जा...दूसरे भी कर रहे ऐसा

- जनप्रतिनिधि ही दे रहे अतिक्रमण को बढ़ावा, सड़क पर 8 फीट तक किया अतिक्रमण, राहगीरों को हो रही परेशानी

वार्ड 75 के वर्तमान पार्षद की ओर से घर के बाहर सड़क पर बनाया हुआ गार्डन। इन्हें देखकर पड़ोसी ने भी ऐसा ही कर लिया।


जस्ट टुडे
जयपुर। जब सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का। उक्त पंक्तियां सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 के वर्तमान पार्षद पर सटीक बैठ रही है। दरअसल, वर्तमान पार्षद ने अपने घर के बाहर सड़क पर करीब 8 फीट तक गार्डन बनाकर और वाहन खड़ा कर कब्जा कर रखा है। उन्हें देखकर वार्ड के अन्य लोगों ने भी ऐसा ही कर लिया है। इससे स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
वार्ड 75 के निवासी और युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने ग्रेटर नगर-निगम महापौर और उपायुक्त को वार्ड में अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायती पत्र लिखा है। 

30 फीट की सड़क रह गई 22 फीट

पत्र में बुलचंदानी ने बताया है कि जनता के प्रतिनिधि और वर्तमान पार्षद ने अपने घर के बाहर चबूतरा बनाकर और रेलिंग लगाकर गार्डन बनवा रखा है। साथ ही दोपहिया भी खड़ा कर देते हैं, इससे 30 फीट की सड़क की चौड़ाई करीब 22 फीट ही रह गई है। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि जनप्रतिनिधि को अतिक्रमण करता हुआ देखकर वार्ड के कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही कर लिया है। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि वार्ड में सभी का अतिक्रमण हटाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज