समर्पण संस्था के 11 वें रक्तदान शिविर में 157 यूनिट रक्त एकत्रित

- 11 देहदान व 12 नेत्रदान के लिए हुए रजिस्ट्रेशन ।

- “रक्तदान, नेत्रदान व देहदान का महत्व” विषय पर संगोष्ठी आयोजित ।

रक्तदान के लिए राष्ट्रीय रक्त क़ानून लागू किया जाए- न्यायमूर्ति विजय कुमार व्यास

 


जस्ट टुडे                                                                 जयपुर । मानव सेवा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार को प्रताप नगर सेक्टर 11 , स्थित सामुदायिक केन्द्र में 11 वें  रक्तदान शिविर में कुल 157 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में इस अवसर पर 11 व्यक्तियों ने देहदान व 12 ने नेत्रदान का रजिस्ट्रेशन करवाकर संकल्प लिया। शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 61, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 53 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक  द्वारा 43 युनिट रक्त एकत्रित किया गया ।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमान विजय कुमार व्यास ने अन्य विशिष्ट अतिथि व संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया ।



इस अवसर पर "रक्तदान, नेत्रदान व देहदान का महत्व” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने  सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया ।

बने राष्ट्रीय रक्त कानून 



संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय कुमार व्यास ने कहा कि “रक्तदान के इस नेक कार्य को और भी गति मिल सकती है । इसके लिए राष्ट्रीय रक्त क़ानून बनाकर पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि रक्तदान के सम्बन्ध में अनेक प्रश्न और शंकायें है ।जिनके निराकरण के लिए रक्त क़ानून बना दिया जाये तो इस महान कार्य में और भी तेज़ी आ सकती है । इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आई आर एस के. सी. घुमरिया ने कहा कि “रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान महान कार्य है। रक्तदान को अब जनआंदोलन का रूप दे देना चाहिये ।” उन्होंने कहा कि समाज सेवा वह औषधि है जो जीवन की सभी पीड़ाओं के हर लेती है ।

ये भी थे मौजूद



संगोष्ठी मे विशिष्ट अतिथि आर यू एच एस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधांशु कक्कड़, सवाई मानसिंह चिकित्सालय के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार जैन, आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ डेन्टल साइन्सेज की एच ओ डी डॉ. ज्योति पालीवाल , आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य मुकेश तेतरवाल, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. राजेश कुमार यादव , राजस्थान विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफ़ेसर सुमन मौर्य , एक्यूपंचरिष्ट व पोषण विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र बहल ,ऑर्गन डॉनेशन एम्बेसडर कंचन शर्मा , समाजसेवी जी. एल. शर्मा उपस्थित रहे ।

 रक्तदाताओं को दिए प्रशंसा पत्र

 रक्तदान शिविर संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त कर्नल  एस. एस. शेखावत की धर्मपत्नी पूनम शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से उपहार व प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये।

समाजसेवी व गणमान्य नागरिक थे मौजूद

इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार पूर्व जिला व सेशन न्यायाधीश उदयचंद बारूपाल , प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अब्दुल सलाम जौहर , मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत, रामजी लाल बैरवा, धर्म पाल, कमल सैनी सहित अनेक समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन ऑल इण्डिया रेडियो एंकर शिवाली गुप्ता ने किया ।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज