सांगानेर में धूमधाम से मनाया 'भारत रत्न ' का जन्मदिन

- सांगा सेतु पुलिया के पास मिथिला सत्संग भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती 



जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर में सांगा सेतु पुलिया के पास स्थित मिथिला सत्संग भवन में शुक्रवार को भारत रत्न और देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई।


सांगानेर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इनमें दो पार्षद और 8 पार्षद प्रत्याशी भी थे।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीप्रकाश तिवाड़ी और विशिष्ठ अतिथि राजेश अहलूवालिया थे। अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता का माला, साफा, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। 

ये भी थे मौजूद

वार्ड 88 से पार्षद प्रत्याशी दमयंती नोगिया, वार्ड 89 से पार्षद गिर्राज शर्मा, वार्ड 90 से पार्षद पवन गोठरवा, वार्ड 92 से पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी देवी, वार्ड 93 से पार्षद प्रत्याशी प्रेम बंसल, वार्ड 94 से पार्षद प्रत्याशी गुड्डी कुमावत, वार्ड 96 से पार्षद प्रत्याशी जगदीश हरितवाल, वार्ड 98 से पार्षद प्रत्याशी रिन्कू उमरवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके अलावा संजय मनोहर शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज