सांगानेर में बेरिकेड्स पर पुलिस-व्यापारियों में तकरार

जस्ट टुडे की लाइव कवरेज

- सांगानेर स्टेडियम के सामने सड़क कट पर यातायात सुगम बनाने के लिए पुलिस ने लगाए बेरिकेड्स 

- छत्तूमल नेता की अगुवाई में स्थानीय व्यापारियों ने किया विरोध, यातायात पुलिस को हटाने पड़े बेरिकेड्स 



जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर में यातायात के सुगम संचालन के लिए यातायात पुलिस ने चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के तिराहे को आदर्श तिराहा बना दिया है। ऐसे में यातायात के सुगम संचालन के लिए यातायात पुलिस ने प्रायोगिक तौर पर रविवार शाम को मालपुरा रोड स्थित कटों पर बेरिकेड्स लगा दिए। ऐसे ही बेरिकेड्स उन्होंने स्टेडियम के सामने कट पर भी लगा दिए, जिससे यातायात का संचालन सुगम हो। लेकिन, स्थानीय व्यापारियों ने स्टेडियम के सामने लगे बेरिकेड्स का सोमवार सुबह विरोध किया। सिन्धी समाज के नेता और व्यापारी छत्तूमल नेता की अगुवाई में व्यापारियों ने इस बेरिकेड्स का विरोध किया। इसके बाद आखिरकार यातायात पुलिस को स्टेडियम के सामने से बेरिकेड्स हटाने पड़े। मौके से जस्ट टुडे की लाइव कवरेज। 

यह है पूरा माजरा

यातायात पुलिस ने स्टेडियम के सामने सड़क कट पर बेरिकेड्स लगाकर अस्थायी डिवाइडर बना दिया। इससे यातायात का संचालन सुगम हो।
इस सम्बंध में जस्ट टुडे ने मौके पर मौजूद यातायात इंस्पेक्टर विजय से इस सम्बंध में बात की। उन्होंने जस्ट टुडे को बताया कि चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प तिराहे को आदर्श तिराहा बना दिया है। ऐसे में यहां पर यातायात के सुगम संचालन की जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में हमने मालपुरा रोड सहित स्टेडियम के सामने वाले सड़क कट को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया। इससे वाहन चालक एक लेन में ही आवागमन करेंगे। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने प्रायोगिक तौर पर रविवार शाम से बेरिकेड्स लगाए थे। यह प्रयोग 31 दिसम्बर तक चलता। इसके बाद एक जनवरी से इसे आगे बढ़ाने या हटाने पर विचार किया जाता। लेकिन, स्थानीय व्यापारियों के विरोध के चलते फिलहाल बेरिकेड्स को हटा दिया गया है। 

व्यापार होगा प्रभावित : छत्तूमल नेता



बेरिकेड्स हटाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों की अगुवाई कर रहे छत्तूमल नेता ने बताया कि यहां पर बेरिकेड्स लगाने से व्यापार प्रभावित होगा। लम्बी दूरी पर कट होने से ग्राहक यहां पर आने से कतराएंगे। ऐसे में स्टेडियम के सामने कट पर बेरिकेड्स लगाना सही नहीं है। उन्होंने बताया कि बेरिकेड्स लगने से यहां पर जाम भी लगा रहेगा। जयपुर जाने वाली बस को भी घूमकर जाना पड़ेगा। चूंकि, चौरडिय़ा के पास से यू-टर्न लेने के लिए बस के लिए आवश्यकतानुसार जगह नहीं है। ऐसे में स्टेडियम के सामने बेरिकेड्स लगाना सही नहीं है। यहां से जयपुर जाने वाली बस आसानी से आवागमन कर सकती है। स्थानीय व्यापारी रामबाबू कुमावत ने भी स्टेडियम के सामने बेरिकेड्स लगाने को गलत निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि मालपुरा रोड पर लगाए बेरिकेड्स सही हैं। लेकिन, स्टेडियम के सामने लगाए गए बेरिकेड्स से व्यापार प्रभावित होगा। 

अंदर की यह भी है बात

नाम ना छापने की शर्त पर कई स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेडियम के सामने कट पर वाहन चालक मनमर्जी से आवागमन करते हैं। ऐसे में कई बार हादसे हो चुके हैं और जल्दी निकलने के फेर में यहां पर जाम के हालात रहते हैं। बेरिकेड्स लगने से इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी। उन लोगों ने यह भी बताया कि विरोध करने वालों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं, जिनकी दुकानें मुख्य रोड पर है। अभी इन दुकानों और मॉल्स के सामने लोग गाडिय़ां पार्क करते हैं। बेरिकेड्स लगने के बाद यातायात दोनों तरफ एक-एक लेन में ही चलेगा। इससे अवैध पार्क होने वाली गाडिय़ों को वहां से हटाना पड़़ेगा। ऐसे में उन दुकानदारों और मॉल्स मालिकों के लिए परेशानी हो जाएगी। ऐसे में वे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। स्टेडियम के सामने बेरिकेड्स लगने से राहत ही मिलेगी। 



Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज