...ताकि नाली में नहीं, नाड़ी में बहे खून
- राजस्थान नर्सेज वुमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की महिला सदस्यों ने किया बढ़-चढ़कर रक्तदान
जस्ट टुडे
जयपुर। रॉयल्स ग्रुप द्वारा राजस्थान के 15 जिलों में 20 दिसंबर को विशाल तृतीय रक्तदान शिविर में राजस्थान नर्सेज वेलफेयर की महिला सदस्यों बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत ने बताया कि कोविड-19 में काम करने के अलावा रॉयल ग्रुप ग्रुप के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक मात्रा में कोरोना वॉरियर्स ने रक्त दान देकर यह मिसाल कायम की है कि चिकित्सा जगत में काम करने वाले चिकित्सा कर्मी और नर्सिंग कर्मी मानवता के भी फ्रंट लाइन में तैयार रहते हैं।
कार्यक्रम में रॉयल ग्रुप संस्थापक रविंद्र सिंह चंडालिया ने बताया कि विनीता शेखावत ने लगातार आर यू एच एस में कोविड-19 ड्यूटी करने के बाद भी खुद ब्लड दिया। उनकी मेडिकल टीम ने जागरूकता अभियान के साथ रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया।
इस दौरान आर यू एच एस अधीक्षक डॉ अजीत सिंह शेखावत ने कोविड-19 कमी को देखते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए आभार प्रकट किया।