सांगानेर में फिर बढ़ रहा कोरोना, मिले 4 पॉजिटिव
- टिक्की वालों के मोहल्ले, शिव शंकर नगर, सेक्टर 9 और सेक्टर 70 में एक-एक मिला पॉजिटिव
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में शनिवार रात को 4 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। दो सांगानेर और दो प्रताप नगर के हैं। खास बात यह है कि सांगानेर के टिक्की वालों के मोहल्ले में भी एक पॉजिटिव मिला है। सांगानेर क्षेत्र में 18 दिनों के दौरान 108 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 74 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 196 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
टिक्की वालों के मोहल्ले में फिर कोरोना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर में टिक्की वालों के मोहल्ले में 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। लॉकडाउन के दौरान भी टिक्की वालों के मोहल्ले में 5-6 पॉजिटिव मिले थे। इससे एक दिन पहले कागजी मोहल्ले में भी एक पॉजिटिव मिला था। यानी सांगानेर के जिन क्षेत्रों में पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे, अब उन्हीं क्षेत्रों से फिर संक्रमित मिल रहे हैं। इसके अलावा सांगानेर स्थित शिव शंकर नगर में भी एक 60 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं।
प्रताप नगर में यहां मिले संक्रमित
प्रताप नगर के सेक्टर 9 में 30 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं सेक्टर 70 में भी 37 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।