लाहोटी टीम सांगानेर की धरा को बना रही हरा
- विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोताड़ा स्थित गौशाला में किया पौधरोपण, गायों को खिलाया हरा चारा और गुड़
जस्ट टुडे
जयपुर। सावन माह खत्म होने को है। सांगानेर में सावन माह के दौरान इस बार बारिश भी जमकर नहीं हुई। फिर भी बारिश की उम्मीद पाले बैठे लोग क्षेत्र में पौधरोपण कर रहे हैं और गौशाला में गायों को चारा खिला रहे हैं। रविवार को सांगानेर में जोताड़ा स्थित गौशाला में विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी, आईटी प्रमुख संजय मनोहर शर्मा, शक्ति केन्द्र प्रमुख भगवान सिंह जादौन, महेन्द्र कुमावत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया और गायों को हरा चारा-गुड़ खिलाया।
ट्री गार्ड लगाकर पौधे किए सुरक्षित
वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि विधायक अशोक लाहोटी की मंशा है कि सांगानेर को हरा-भरा बनाए जाए। सावन का माह भी चल रहा है, हालांकि, बारिश उतनी जमकर आई नहीं। फिर भी उम्मीद है कि बारिश होगी। ऐसे में विधायक लाहोटी के नेतृत्व में जोताड़ा गौशाला में पौधरोपण किया और उन्हें ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया, जिससे कोई उन्हें हानि नहीं पहुंचा सके।
खिलाया चारा और गुड़
त्रिलोक चौधरी ने बताया कि इस दौरान विधायक के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। इस दौरान विधायक ने जोताड़ा गौशाला के महंत से आशीर्वाद भी लिया। कोरोना महामारी के चलते सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।