सावन के पहले दिन सांगानेर में एक कोरोना पॉजिटिव
- डिग्गी रोड स्थित गणेश नगर विस्तार में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जस्ट टुडे
जयपुर। सप्ताहभर की शान्ति के बाद सोमवार को सांगानेर में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सोमवार से ही सावन का महीना शुरू हुआ है। ऐसे में लोग जहां शिवभक्ति में लीन थे, वहीं पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के लोग सतर्क हो गए हैं। पिछले 50 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 85 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
विवाह में शामिल होने मुम्बई गई थी महिला
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सोमवार को सांगानेर में डिग्गी रोड स्थित सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन के पास गणेश नगर विस्तार में एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि महिला अभी कुछ दिनों पहले विवाह समारोह के लिए मुम्बई गई थी। वहां से लौटने पर सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण हुए। इसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी सोमवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।