सांगानेर में फूटा कोरोना बम, 7 दिन में 25 पॉजिटिव

- मारुति नगर में सबसे ज्यादा मिले पॉजिटिव, पूरा परिवार आया चपेट में


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच जहां सरकार बागी विधायकों को पकडऩे में लगी हुुई है, वहीं कोरोना भी लोगों से पकड़म पकड़ाई खेल रहा है। पिछले सात दिनों की बात की जाए तो राजस्थान में जहां सैकड़ों की तादाद में पॉजिटिव मिले हैं, वहीं सांगानेर में भी कोरोना बम फट गया है। आंकड़ों की बात करें तो सप्ताहभर के दौरान सांगानेर क्षेत्र में 39 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं सिर्फ सांगानेर की बात की जाए तो 25 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि सांगानेर में एक ही परिवार के 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 


मारुति कॉलोनी में 11 परिजन पॉजिटिव



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि सांगानेर में मारुति कॉलोनी में पहले परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले थे। फिर सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी अस्पताल में जांच कराई, जिसमें 7 जने और पॉजिटिव मिल गए। ऐसे में एक ही परिवार के 11 लोग पॉजिटिव मिले। सभी को महात्मा गांधी में आइसोलेट कर दिया गया है। 


स्पर्श हॉस्पिटल में 5 पॉजिटिव, दो सांगानेर के


डॉ. शर्मा ने बताया कि सांगानेर में खुली जेल के सामने एसडीसी यूरो एक्जोटिका और स्पर्श हॉस्पिटल में भी दो-दो लोग पॉजिटिव मिले थे। उन्होंने बताया कि स्पर्श हॉस्पिटल में 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। इनमें से दो सांगानेर के थे, जिनमें एक मदरामपुरा बालाजी मंदिर के पास का और दूसरा अम्बेडकर नगर का था।  इन दोनों को आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। 


जयपुर गेट और शिवपुरी सहित कई जगह आए पॉजिटिव


इसके अलावा किसान कॉलोनी में भी एक महिला पॉजिटिव मिली थी। इस महिला को लक्षण होने पर इसने मुहाना रोड स्थित लकी हॉस्पिटल में टेस्ट कराया, जिसमें यह संक्रमित मिली। इसे महात्मा गांधी में आइसोलेट कर दिया गया है। डॉ. शर्मा के मुताबिक सांगानेर में डिग्गी रोड स्थित टूटी पुलिया के पास एडवांस्ड हॉस्पिटल में एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, उसे भी आरयूएचएस में भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा सांगानेर में जयपुर गेट और शिवपुरी कॉलोनी के लेखारी मार्ग में भी एक-एक पॉजिटिव मिले। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल