सांगानेर में एक महिला और पॉजिटिव
- कोहिनूर सिनेमा के पास कॉलोनी की है महिला
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव महिला मिली है। सांगानेर स्थित कोहिनूर सिनेमा के पास एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 8 दिनों के दौरान 46 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 64 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 134 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। यानी सांगानेर में रोजाना 2 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
ऐसे चला पता
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के पास महावीर नगर-बी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि यह महिला दुर्लभजी हॉस्पिटल ऑपरेशन कराने गई थी। वहां पर प्रोटोकॉल-19 के तहत कोविड-19 जांच की गई, जिसमें यह कोरोना संक्रमित मिली। महिला को आइसोलेट कर दिया गया है।