सांगानेर में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव
- डिग्गी रोड स्थित गणेश विहार विस्तार के हैं तीनों, इससे पहले इस परिवार की महिला भी आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव
- चारों सदस्य महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेट
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में बुधवार को एक साथ तीन जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये तीनों एक ही परिवार के हैं। अभी कुछ दिनों पहले इनके परिवार में एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। ऐसे में अब परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। पिछले 52 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 88 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
अब परिवार के चारों सदस्य पॉजिटिव
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सोमवार को सांगानेर में डिग्गी रोड स्थित सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन के पास गणेश विहार विस्तार में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। उसके बाद उस महिला के पति, बेटा और बेटे की भी मंगलवार को सैम्पलिंग ली गई। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में तीनों के ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले महिला को भी महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेट किया गया था।