सांगानेर में एक और पॉजिटिव, शतक पार पहुंचा आंकड़ा

- महावीर नगर का है नया संक्रमित व्यक्ति, दुर्लभजी अस्पताल में करता है काम


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के दौरान 39 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 62 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 128 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


खुद ही कराई जांच, निकला पॉजिटिव


सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि रविवार को सांगानेर में चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित महावीर नगर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति दुर्लभजी हॉस्पिटल में काम करता है। वहां पर इसने अपनी जांच कराई, रिपोर्ट में यह कोरोना संक्रमित मिला है। इसे दुर्लभजी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज