सांगानेर मण्डी में फल-सब्जी विक्रेताओं का हुआ कोरोना टेस्ट

जस्ट टुडे की मुहिम रंग लाई 


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर सब्जी मण्डी में शनिवार को फल-सब्जी विक्रेताओं की सैम्पलिंग की गई। इसके साथ ही मुहाना रोड स्थित झूलेलाल नगर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के परिजनों का भी कोरोना टेस्ट किया गया।


39 सैम्पल लिए गए 



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि सांगानेर सब्जी मण्डी में करीब 29 फल-सब्जी विक्रेताओं की सैम्पलिंग की गई। उन्होंने बताया कि सांगानेर में लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, साथ ही पहले भी फल-सब्जी विक्रेता पॉजिटिव आ चुके हैं, ऐसे में उनकी सैम्पलिंग की गई। इसके साथ ही झूलेलाल नगर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के 10 परिजनों की सैम्पलिंग ली गई। 


जस्ट टुडे ने उठाया था जनहित का मुद्दा 


जस्ट टुुडे ने 18 जून को 'सांगानेर में बिक रही तरकारी या बंट रही महामारी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि सांगानेर सब्जी मण्डी में फल-सब्जी विक्रेताओं ने कोविड-19 जांच ही नहीं कराई। ऐसे में ये लोगों को महामारी तोहफे में दे रहे हैं। इससे पहले भी सांगानेर में 5 फल-सब्जी विक्रेता पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें सांगानेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ने भी फल-सब्जी विक्रेताओं की कोविड-19 जांच कराने की पैरवी की थी। 



18 जून को प्रकाशित खबर पढऩे के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें

सांगानेर मण्डी में बिक रही तरकारी या बंट रही महामारी
https://justtoday.page/article/saangaaner-mandee-mein-bik-rahee-tarakaaree-ya-bant-rahee-mahaamaaree/ANdbdY.html


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज