प्रदेश में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, मिले 956 पॉजिटिव

- राजस्थान में लगातार दूसरे दिन कोरोना का महाविस्फोट 


- जोधपुर में रिकॉर्ड 178 और पाली में मिले 143 पॉजिटिव


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना का महाविस्फोट हुआ।  यहां सोमवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 956 मरीज सामने आए। आपको बता दें कि ये अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। ऐसे में अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30390 पहुंच चुकी है।


कहां कितने मिले कोरोना पाजिटिव



सोमवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अजमेर में 92, अलवर में 106, बाड़मेर में 68, भरतपुर में 25, बीकानेर में 26, जयपुर में 84, जालौर में 53, जोधपुर में 178, करौली में 38, कोटा में 18,  उदयपुर में 27 और पाली में 143 मरीज एक दिन में मिले। 


अब तक 568 लोगों की हुई मौत


आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 568 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।  इनमें सबसे ज्यादा मौत जयपुर में हुई। यहां इस महामारी के दौरान अब तक 179 लोग मौत का शिकार बन चुके। आज हुई मौतों की बात करें तो प्रदेश में कुल 9 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई। इनमें बीकानेर में 3, जोधपुर में 5 और पाली में एक कोरोना पाजिटिव शामिल हैं।


जयपुर में मिले 84 कोरोना पाजिटिव
 
जयपुर में सोमवार को 84 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें सबसे ज्यादा मुरलीपुरा में 13, झोटवाड़ा में 9, गांधी नगर में 8, वैशाली नगर में 6, बापू नगर और सांगानेर में 5-5, चाकसू में 4, दूदू में 3, चांदपोल-विद्याधर नगर-टोंक फाटक और टोंक रोड इलाकों में 2-2, गोपालपुरा, सोडाला, सिरसी, सी-स्कीम, जगतपुरा, एसएमएस, जवाहर नगर, शाहपुरा, गोविंदगढ़, आदर्श नगर, अजमेर रोड, विराट नगर, विद्याधर आगार, मालवीय नगर, दुर्गापुरा और मानसरोवर इलाकों में 1-1 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए 7 प्रवासी राजस्थानी में कोरोना की पुष्टि हुई।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज