प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 934 कोरोना पॉजिटिव

 राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट


- जोधपुर और धौलपुर में सबसे ज्यादा...एक दिन में पॉजिटिव का लगा शतक 

- जयपुर में 38, प्रदेश में अब तक 29434 पहुंची पॉजिटिव की संख्या

जस्ट टुडे
जयपुर।
राजस्थान में रविवार को कोरोना का महा विस्फोट हुआ।  यहां रविवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 934 मरीज सामने आए। आपको बता दें कि ये अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है।  ऐसे में अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29434 पहुंच चुकी है।


कहां कितने मिले कोरोना पाजिटिव



रविवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अजमेर में 84, अलवर में 52, बाड़मेर में 71, भरतपुर में 40, बीकानेर में 72, चूरू में 21, धौलपुर में 104, जयपुर में 38, जालौर में 70, जोधपुर में 126, कोटा में 42 और पाली में 71 मरीज एक दिन में मिले।


अब तक 559 लोगों की हुई मौत


आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 559 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।  इनमें सबसे ज्यादा मौत जयपुर में हुई। यहां इस महामारी के दौरान अब तक 179 लोग  मौत का शिकार बन चुके।  रविवार को हुई मौतों की बात करें तो प्रदेश में कुल 6 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई। इनमें नागौर और प्रतापगढ़ में 1-1 जोधपुर में दो और अजमेर में दो लोग शामिल हैं।


जयपुर में मिले 38, सांगानेर में 5 मरीज


जयपुर में रविवार को कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।  इनमें वैशाली नगर में 1, विद्याधर नगर में 2, गोविंदगढ़ में 5, चांदपोल और झालाना में एक-एक, सांगानेर में 5, सीतापुरा में 1, मालवीय नगर में 2, बस्सी में 2, गोपालपुरा में एक, झोटवाड़ा में 2, अजमेर- अंबाबाड़ी -शास्त्री नगर और अजमेर रोड पर 1-1, सोडाला में 3, सीकर रोड - जोहरी बाजार और ईदगाह इलाकों में 1-1, टोंक रोड पर 3 और शाहपुरा में 2 मरीज मिलें।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल