निकाह के हिन्दू-मुस्लिम गवाह...तू मुझे कुबूल...मैं तुझे कुबूल
- जयपुर बम धमाके में अपने पिता को खो चुकी नेहा अंजुम के निकाह पर आज दिखी गंगा जमुनी तहजीब
जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर बम ब्लास्ट में अपने पिता हनीफ खान को खो चुकी बेटी नेहा अंजुम के निकाह में आज हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। जयपुर के होटल रोशन हवेली में आज राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा और सर्व मंगल सेवा समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से नेहा अंजुम के विवाह की सभी रस्में अदा की गई।
इस मौके पर अपने पिता को याद करती हुई नेहा ने बताया कि उन्हें जिंदगी भर अपने पिता की कमी का एहसास रहेगा। विवाह के अवसर पर नेहा ने उन सभी हिंदू समाज समाजसेवियों का शुक्रिया भी अदा किया जिनके सहयोग से आज उनके विवाह की सभी तैयारियां पूरी की गई।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद
नेहा की मां ने कहा कि हिन्दू समाजसेवियों के सहयोग से उम्मीद से भी अच्छी विवाह की तैयारियां की गई हैं, इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। विवाह के अवसर पर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी नेहा अंजुम और मोहसिन को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर समाजसेवी रवि नैयर, संजीव नागर, हेमेंद्र गुप्ता, सन्नी टीलावाला सहित कई समाजसेवी और परिवारजन उपस्थित रहे।