नगर-निगम चुनाव 31 दिसम्बर को !

- राज्य सरकार ने 5 माह चुनाव टालने के लिए हाईकोर्ट में दायर की अर्जी 


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में जहां मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट में घमासान मचा हुुआ है। वहीं जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित छह नगर-निगम चुनाव भी टल सकते हैं। संभवत: नगर-निगम चुनाव 31 दिसम्बर तक होंगे।


मंगलवार को सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में निगम चुनाव टालने के लिए अर्जी दी है। सरकार ने अर्जी में दिसम्बर तक का समय मांगा है। ऐसा होता है तो नगर-निगम चुनाव पांच माह तक टल सकते हैं। ज्ञात हो कि पहले ये चुनाव अप्रेल में होने थे, लेकिनर कोरोना महामारी के चलते इन्हें जून और फिर अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।


यह कहा है अर्जी में 


राज्य सरकार की ओर से दायर अर्जी में कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए कई एडवायजरी जारी की हैं। एक ही जगह पर 50 लोगों के इकट्ठा होने व सामाजिक-धार्मिक आयोजनों पर भी रोक है। चुनाव आयोग केन्द्र व राज्य सरकार की एडवायजरी की अनदेखी कर रहा है। ऐसे में चुनाव फिलहाल स्थगित किए जाएं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज