कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने आरयूएचएस की खिड़की से कूद दी जान

तह तक खबर...सिर्फ जस्ट टुडे


- मृतक बुजुर्ग झोटवाड़ा के हैं निवासी, सांस लेने के दिक्कत होने पर प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में कराया था भर्ती


जस्ट टुडे
जयपुर। सावन के सुहाने मौसम के बीच बुधवार को प्रताप नगर से दुखद खबर आई है। प्रताप नगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी हेल्थ ऑफ साइंसेज (आरयूएचएस) अस्पताल में भर्ती 78 साल के मरीज ने बुधवार को दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।



प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस इमारत, इसकी दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर बुजुर्ग ने दे दी जान।

प्रारम्भिक  जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दूसरी मंजिल पर बाथरूम के पास लगी एक खिड़की की जाली तोड़कर नीेचे कूदा। घटना का पता चलने पर नीचे गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद तत्काल गंभीर हालत में बुजुर्ग को वहीं आईसीयू में ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 


सांस लेने में थी दिक्कत


जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति कैलाश चंद्र शर्मा (78) झोटवाड़ा इलाके में निवारू रोड पर जगदम्बा नगर के निवासी थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां हालत बिगडऩे पर कांवटिया अस्पताल से 7 जुलाई को सुबह प्रताप नगर स्थित कोविड सेंटर आरयूएचएस ले जाया गया।


कलक्टर और डीसीपी पूर्व भी मौके पर पहुंचे


आरयूएचएस में कैलाशचंद्र को दूसरी मंजिल पर सेमी आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद बुधवार सुबह कैलाशचंद्र वार्ड से निकलकर बाहर आए और बाथरूम के पास लगी खिड़की की जाली तोड़कर नीचे छलांग लगा दी। तब धमाका होने पर सुरक्षा गार्ड ने कैलाशचंद्र को संभाला। उसे तत्काल आईसीयू में ले गए। घटना का पता चलने पर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा मौके पर पहुंचे। वहां हालात का जायजा लिया। इस दौरान आरयूएचएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. कक्कड़,  डीसीपी पूर्व डॉ. राहुल जैन भी मौजूद रहे। अब परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल