कानून का करोगे पालन...नहीं होगा चालान

- वाहन चालकों को जागरूक करने में लगी पुलिस, ताकि नहीं भुगतना पड़े जुर्माना



जस्ट टुडे
जयपुर। नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस आयुक्तालय जयपुर की ओर से गुरुवार को  जनहित में अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु के निर्देशन में यातायात पुलिस की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत आमजन को नये एमवी एक्ट में लागू जुर्माने के बारे में अवगत कराया जा रहा है। पुलिस कर्मियों की ओर से आमजन को नये संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में भारी जुर्माने का प्रावधान संबंधी जानकारी दी जा रही है, ताकि वे यातायात नियमों का पालन करें और जुर्माने से बच सकें।


सप्ताहभर चलेगा अभियान


गुरुवार को जयपुर शहर के विभिन्न मार्गों पर तैनात यातायात पुलिस ने जुर्माना राशि के सम्बन्ध में वाहन चालकों को एक्ट में धारा वाईज जानकारी देकर उनके प्रश्नों का जवाब दिया। ये अभियान लगातार एक सप्ताह तक चलाया जाएगा, जिसमें फलेक्स, बैनर, ऑडियो संदेश, पब्लिक एड्रेंस सिस्टम, बल्क  एसएमएस, एफएम रेडियो, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का कार्य होगा। गौरतलब है कि नए एमवी एक्ट में  एक हजार रूपये से लेकर दस हजार रुपये तक जुर्माना राशि का  प्रावधान है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज