कांग्रेस विधायक गुनगुना रहे हम होंगे कामयाब

- होटल में पॉजिटिविटी के गुर सीख रहे विधायक



जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में जहां कोरोना रोजाना उछल रहा है, वहीं सियासी पिच पर भाजपा-कांग्रेस एक-दूजे को मात देने में लगी हुई हैं। कांग्रेस ने जहां विधायकों की होटल में बाड़ाबंदी कर रखी है, वहीं भाजपा चुपचाप अपनी रणनीति में लगी हुई है। कांग्रेस विधायक पहले जहां इटेलियन डिश बनाने से लेकर कैरम, फुटबॉल और क्रिकेट से अपना समय गुजार रहे थे, वहीं अब सभी विधायकों को पॉजिटिविटी का पाठ पढ़ाया जा रहा है, जिससे वे एकजुट रहकर विरोधियों को मात दे सकें। 
 ऐसे में उन्हें कभी लगान फिल्म दिखाई जा रही है तो कभी पॉजिटिव रहने का फॉर्मूला सिखाया जा रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस विधायकों का रविवार को एक वीडियो जारी किया गया। इसमें सभी विधायक होटल के एक हॉल में बैैठे हुए हैं। सभी मिलकर एक फिल्मी गाना गा रह हैं, हम होंगे कामयाब...हम होंगे कामयाब...एक दिन...मन में है विश्वास...पूरा है विश्वास। हम होंगे कामयाब...एक दिन। 


मुश्किलें कम होंगी या फिर बढ़ेंगी



सभी विधायक चाय और कॉफी की चुस्कियों के बीच इस गाने को सभी गा रहे हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं। इस गाने के पीछे यही संदेश है कि हमें किसी भी कीमत पर हार नहीं माननी है। देर से ही सही हम सभी की एकजुटता रंग लाएगी और संकट के बादल छंट जाएंगे। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस सरकार की मुश्किलें कम होती हैं या फिर बढ़ती हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल