टूट गई साजिद-वाजिद की अटूट जोड़ी

- मशहूर गीतकार और संगीतकार वाजिद खान का हुआ इंतकाल


जस्ट टुडे
जयपुर। फिल्म इंडस्ट्री का एक और मशहूर सितारा हमें अलविदा कह गया। फिल्म इंडस्ट्री को कोराना काल में काफी बड़ी क्षति हुई है।  एक के बाद एक कई नेक दिल कलाकार मुंबई फिल्मी नगरी ने खो दिए हैं। इन दिनों इंडस्ट्री ने इरफान खान, ऋषि कपूर और वाजिद खान जैसे आंखों के नूर दुनिया से ओझल हो गए हैं, जिनकी कमी माया नगरी को ही नहीं दुनियाभर में हिंदी सिनेमा से जुड़े हर इंसान को होगी क्योंकि कहीं ना कहीं यह सभी लोग इंडस्ट्री के लोगों के दिलों में राज करते थे। 
 लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित वाजिद खान का रविवार रात 42 वर्ष की आयु में मुंबई के स्वर्ण अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वाजिद पिछले 3 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे टेस्ट के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आज वरसोवा स्थित कब्रिस्तान में वाजिद खान को साजिद और उनके परिजनों ने सुपुर्द-ए-खाक किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार मौजूद रहे।

फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका 


छोटी उम्र में वाजिद के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि साज़िद- वाजिद खान ने 1998 में "प्यार किया तो डरना क्या" फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और इसके बाद दोनों ने सलमान खान के लिए कई गीत भी गाए। इन फिल्मों में "पार्टनर, वांटेड, चोरी चोरी, मुझसे शादी करोगी, हेलो ब्रदर, और दबंग-1,2,3" शामिल हैं। वाजिद खान ने सलमान की फिल्म पार्टनर से बतौर सिंगर शुरुवात की। वाजिद ने "हुड हुड दबंग दबंग" "जलवा" "चिंता ता चिता चिता" और "फेविकोल" जैसे सुपरहिट गीत दिए हैं। वाजिद खान इतने जिंदादिल थे कि वह अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी अपने फैंस को मोटिवेट करते नजर आए, उनके एक वायरल वीडियो से इस बात का अहसास हुआ कि वह बेहद खुशमिजाज इंसान थे इस वीडियो में उन्होंने दबंग फिल्म का गाना हुड़ हुड़ दबंग दबंग अपने फैंस को सुनाया।

वाजिद के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड

शोक में डूबे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने ट्विटर और सोशल मीडिया पर वाजिद खान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। उनके भाई साजिद ने सोशल मीडिया पर लिखा "भाई तुम बहुत जल्दी चले गए, यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ा झटका है, मैं टूट गया हूं"। अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, मीका सिंह, परिणीति और वरुण धवन सहित कई फिल्मी सितारों ने वाजिद के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’