सैलून संचालक सहित सांगानेर में 5 पॉजिटिव, अब तक 46 पॉजिटिव

- सांगानेर क्षेत्र में एक के बाद एक मिल रहे पॉजिटिव
- प्रताप नगर में तीन, खोखावास और सचिवालय नगर में एक-एक पॉजिटिव



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर।  सांगानेर क्षेत्र में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। दो दिनों में ही सांगानेर क्षेत्र में तीन पॉजिटिव मिल चुके हैं। पिछले 22 दिनों में सांगानेर क्षेत्र में 46 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। शनिवार को सांगानेर क्षेत्र के प्रताप नगर में एक और रविवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। 


प्रताप नगर सेक्टर 6 स्थित सीएचसी के प्रभारी डॉ. विट्ठल आचार्य ने बताया कि सेक्टर छह स्थित मूर्तिकला कॉलोनी में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था। यह व्यक्ति नीरज क्लीनिक के पास वाली गली में रहता है। यह सैलून चलाता है। डॉ. विट्ठल ने बताया कि सांगानेर सीएमएचओ डॉ. धनेश्वर शर्मा के निर्देशानुसार इसे प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके परिवार में 17 लोग हैं, जिनका सैम्पल सोमवार को लिया जाएगा। 


पति-पत्नी पॉजिटिव, खुद ही कराया टेस्ट

डॉ. विट्ठल आचार्य ने बताया कि रविवार को प्रताप नगर के सेक्टर तीन स्थित दो लोग भी पॉजिटिव पाए गए। ये दोनों पति-पत्नी हैं और सीआईएसएफ में कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों 28 मई को दिल्ली से जयपुर आए थे। इनमें लक्षण होने के चलते ये दोनों खुद ही होम क्वारेंटाइन थे। इन दोनों ने खुद ही अपना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दोनों को महात्मा गांधी में आइसोलेट किया गया है। वहीं इनके घर को सील कर दिया गया है। 

खोखाबास और सचिवालय नगर में दो पॉजिटिव


डॉ. विट्ठल आचार्य ने बताया कि शनिवार को पहले प्रताप नगर में चार जनों के पॉजिटिव होने की सूचना थी। बाद में अमुक व्यक्तियों को फोन किया तो उनमें से एक तो सांगानेर स्थित खोखाबास का था। वहीं एक वाटिका स्थित सचिवालय नगर का था। वहीं एक शास्त्री नगर का था। इन सभी ने पता सांगानेर का ही लिखा था। 


पति-पत्नी को जस्ट टुडे का सैल्यूट

प्रताप नगर सेक्टर तीन में पति-पत्नी ने जिस तरीके से आगे बढ़कर हिम्मत दिखाई है, उसे जस्ट टुडे सैल्यूट करता है। जस्ट टुडे लोगों से अपील करता है कि राज्य सरकार की हिदायतों का पूरी तरह से पालन करें। यदि कोई स्वयं में पॉजिटिव होने के लक्षण मानता है तो घबराए नहीं। इनकी तरह हिम्मत दिखाएं और अपने साथ ही दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।


27 लोगों की होगी जांच

सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में रविवार को नेवटा स्थित मीणों की ढाणी में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। यह शराबी था, जिसकी मौत पहले ही हो गई थी। इसकी रिपोर्ट रविवार को आई। इसके परिवार में 27 लोग हैं, जिनकी जांच सोमवार को की जाएगी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज