सांगानेर सब्जी मण्डी हो शिफ्ट, जनता ने कांग्रेस नेता को सौंपा ज्ञापन
- जस्ट टुडे की खबर के बाद जागरूक हुई जनता
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज ने दिए सकारात्मक संकेत
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। जस्ट टुडे ने 4 जून को 'सांगानेर सब्जी मण्डी हो शिफ्ट तो मिले सैटेलाइट गिफ्ट' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि कोरोना महामारी में घनी आबादी के बीचों-बीच स्थित सब्जी मण्डी संक्रमण का बड़ा स्रोत बन सकती है। सांगानेर, मुहाना सहित जयपुर में भी सैकड़ों फल-सब्जी वाले कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। सब्जी मण्डी के पास ही सीएचसी भी है, ऐसे में यदि यहां से सब्जी मण्डी नहीं हटाई गई तो फिर मानव जीवन पर भयंकर खतरा है। साथ ही यह भी बताया गया था कि इस जगह पर सैटेलाइट अस्पताल बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी घोषणा को अमलीजामा पहना सकते हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद लोगों ने जस्ट टुडे को फोन किया और जनता से जुड़े इस मुद्दे को उठाने के लिए आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में उठाई सैटेलाइट की मांग
इसके बाद स्थानीय लोग एकजुट हुए। उन्होंने रविवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज को सब्जी मण्डी क्षेत्र में बुलवाया। इस दौरान सांगानेर स्थित वासुदेव कॉलोनी में करीब 50-60 लोगों ने कांग्रेस नेता भारद्धाज को ज्ञापन सौंपा। इसमें सब्जी मण्डी हटाने और इस जगह पर सैटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग की गई थी। समाज सेवी पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि सांस्कृतिक विकास समिति, राजस्थान पेंशनर्स समाज और सांगानेर की आम जनता की ओर से कांग्रेस नेता पुष्पेन्द भारद्धाज को ज्ञापन सौंपा गया। भारद्धाज ने उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द से जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया। भारद्धाज ने कहा कि वे इस बारे में नगर निगम आयुक्त से मिलकर इसका समाधान निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
भारद्धाज का माल्यार्पण कर किया स्वागत
इस दौरान आम जनता ने सब्जी मण्डी को कहां शिफ्ट किया जा सकता है, यह भी कांग्रेस नेता को बताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी मण्डी को डिग्गी रोड स्थित पहली पुलिया, प्रताप नगर सेक्टर 35 स्थित हज हाउस के पास, मानसरोवर रीको पुलिया के नीचे शिफ्ट किया जा सकता है। इससे पहले वरिष्ठ नागरिक युगल किशोर कूलवाल ने कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रंगाई-छपाई एसोसिएशन के प्रवक्ता घनश्याम कूलवाल और स्थानीय कांग्रेस नेता गुलाब शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।