सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव के 80 परिजनों के लिए सैम्पल

- 31 मई को डिग्गी रोड स्थित ढाणी कुमावतान और जगन्नाथपुरा में मिले थे पॉजिटिव


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में डिग्गी रोड स्थित ढाणी कुमावतान और जगन्नाथपुरा में दो दिन पहले दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इन दोनों को तो आरयूएचएस आइसोलेट कर दिया गया। वहीं इनके परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। कोरोना संक्रमण दूसरे लोगों में ना फैले, ऐसे में मंगलवार को होम क्वारेंटाइन किए गए करीब 80 परिजनों और सम्पर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। 


50 ढाणी कुमावतान और 30 जगन्नाथपुरा से लिए सैम्पल


सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि बुधवार को डिग्गी रोड स्थित ढाणी कुमावतान में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के करीब 50 परिजनों के गले के स्वाब नमूने लिए गए। सभी परिजनों के मकान पास-पास में ही हैं। वहीं जगन्नाथपुरा में पॉजिटिव आए व्यक्ति के परिजनों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुरा का निवासी व्यक्ति कोहिनूर सिनेमा के पास एक मेडिकल शॉप कर काम करता था, ऐसे में उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों का भी टेस्ट किया गया। यहां पर करीब 30 लोगों का टेस्ट किया गया। इनकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आने की संभावना है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज