सांगानेर में गर्भवती और बच्चों के लगे टीके
- छीपों का मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 10 पर कुल 23 टीके लगाए गए
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में छीपों का मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 10 में गुरुवार को टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती और बच्चों के टीके लगाए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवरत्न छीपा ने बताया कि गुरुवार को केन्द्र पर करीब 19 बच्चों और 4 महिलाओं के टीके लगाए गए। सांगानेर सीएचसी में कार्यरत एएनएम कमलेश सैनी ने टिटनेस, पेन्टावाइलेट, मीजल्स के टीके लगाए। नवरत्न छीपा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलले इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।