सांगानेर में एनिकट से मिलेगा पानी, फलेगी-फूलेगी बागवानी

- सांगानेर विधानसभा की पंचायत दहमीकला के गांव दहमीखुर्द में शुरू हुआ नरेगा कार्य



विज्ञापन 

जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर विधानसभा की पंचायत दहमीकला के राजस्व गांव दहमीखुर्द में नरेगा योजना के अंतर्गत एनीकट खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य की पहली मस्टररोल में 64 श्रमिक कार्यरत हैं। एनिकट बनने से बरसात के पानी का संचय होगा, जिससे खेतीबाड़ी में जल की कमी आड़े नहीं आएगी। साथ ही कोरोना महामारी से आर्थिक बदहाली से जूझ रहे श्रमिकों को भी आमदनी होगी, जिससे उन्हें दो जून की रोटी आसानी से मिल सकेगी। 


श्रमिकों के लिए सविधाओं के निर्देश


प्रशासन की ओर से नरेगा स्थल पर कार्यरत श्रमिकों के लिए छाया, पानी, मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच गणेश कुमावत, उप सरपंच सीताराम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नीमलाल शर्मा, नरेगा सचिव गिर्राज सूत्रकार, मेट ललिता देवी, सोना देवी, बूथ अध्यक्ष अर्जुन कुमावत और रमेश सैनी मौजूद रहे।


200 किसानों को बाजरे की मिनीकिट वितरित


पंचायत दहमीकलां के किसान सेवा केन्द्र पर सरपंच गणेश कुमावत और कृषि पर्यवेक्षक आशा रैगर के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र के किसानों को बाजरे के प्रमाणित मिनीकिट वितरित किए गए। प्रति किट में 1.5 किलोग्राम बाजरे का उन्नत बीज है, जो 200 किसान परिवारों को वितरण किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच सीताराम शर्मा, वार्डपंच मुकेश चौधरी, रामकंवर देवी, ओमप्रकाश कुमावत, मूलचंद चौधरी व गिरिराज सूत्रकार, बबलू कुमावत मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज