सांगानेर में एक और पॉजिटिव, अब तक 51
- चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे श्याम विहार कॉलोनी में निकला एक पॉजिटिव
- सांगानेर क्षेत्र में रोजाना औसतन दो पॉजिटिव निकल रहे
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर सरकार ने राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं। इसी बीच सांगानेर से भी बड़ी खबर आई है। सांगानेर में बुधवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। पिछले 25 दिनों की बात की जाए तो सांगानेर में 51 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। यानी रोजाना दो लोग सांगानेर क्षेत्र में पॉजिटिव मिल रहे हैं।
सांस लेनें में थी तकलीफ, परिजनों की भी होगी जांच
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर में चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित श्याम विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ थी। इस पर इस व्यक्ति ने टोंक रोड स्थित राजस्थान हॉस्पिटल में सांस वाले डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने सोमवार को इसका कोरोना टेस्ट कराया, इसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को आई, जिसमें यह कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसे आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं इसके 9 परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। परिजनों सहित इस व्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी लोगों के गुरुवार को सैम्पल लिए जाएंगे।