सांगानेर में दो भाई मिले पॉजिटिव 

सबसे तेज... जस्ट टुडे


- श्याम विहार कॉलोनी के हैं दोनों, कुछ दिनों पहले परिवार का एक व्यक्ति भी मिला था पॉजिटिव 

- सांगानेर ब्लॉक में पिछले 29 दिनों के दौरान मिले 67 कोरोना पॉजिटिव


विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में रविवार सुबह दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
 वहीं रात को भी सांगानेर क्षेत्र में तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। ये दोनों एक ही परिवार के हैं और आपस में भाई हैं। कुछ दिनों पहले इनके घर में एक और पॉजिटिव आ चुका है। सांगानेर ब्लॉक की बात की जाए तो पिछले 29 दिनों में 67 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
 
परिवार में पहले भी मिल चुका है पॉजिटिव



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि सांगानेर में चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित श्याम विहार कॉलोनी में रविवार सुबह दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुछ दिनों पहले इनके परिवार में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला था। उसके बाद परिजनों सहित कुल 13 लोगों के सैम्पल लिए गए थे। रविवार सुबह दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, शेष की रिपोर्ट निगेटिव है। दोनों को प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट किया जा रहा है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल