सांगानेर में 4 बच्चों सहित 8 कोरोना पॉजिटिव

बुधवार सुबह क्षेत्र के वाटिका में फूटा कोरोना बम, एक ही जगह मिले कोरोना संक्रमित


जस्ट टुडे
जयपुर। अभी तीन दिन पहले सांगानेर में दो पॉजिटिव मिले थे। अब सांगानेर क्षेत्र में कोरोना बम फूटा है। सांगानेर क्षेत्र में बुधवार को एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिंतनीय बात यह है कि इनमें चार बच्चे हैं, जिनमें दो सगी मासूम बहनें भी हैं। शेष एक-एक बच्चों में लड़का और लड़की है। वहीं शेष चार जनों में से दो-दो महिला-पुरुष हैं। इन 4 जनों की उम्र 40 वर्ष से कम है। यानी सभी युवावस्था के हैं।


गुलमोहर गार्डन के हैं सभी



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि बुधवार को सांगानेर क्षेत्र में वाटिका स्थित 8 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी आशियाना गुलमोहर गार्डन के निवासी है। सभी को आरयूएचएस में आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं इनके सम्पर्क में आए पड़ोसियों और रिश्तेदारों की पहचान की जा रही है।


जस्ट टुडे की अपील...हिदायतों का करें पूर्ण पालन

सरकार ने अर्थव्यवस्था को सुचारू करने और लोगों की आजिविका के लिए लॉकडाउन में ढील भले ही दे दी हो, लेकिन कोरोना महामारी का खतरा कम होने के बजाय अब ज्यादा बढ़ गया है। हमें अब अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार की हिदायतों का पूर्ण पालन करना हमारी कर्तव्य है, क्योंकि, हमारी सुरक्षा ही परिवार की सुरक्षा है। जस्ट टुडे भी सभी नागरिकों से अपील करता है कि जरूरत होने पर ही बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथों को साबुन से धोएं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल