प्रताप नगर में देर रात तीन और पॉजिटिव
सबसे तेज... जस्ट टुडे
- सांगानेर ब्लॉक में पिछले 26 दिनों के दौरान मिले 65 कोरोना पॉजिटिव
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं रात को भी सांगानेर क्षेत्र में तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। ये तीनों एक ही परिवार के हैं। इससे पहले सांगानेर ब्लॉक में मिले 9 पॉजिटिव में से तीन कोरोना वॉरियर्स भी थे। सांगानेर ब्लॉक में पिछले 26 दिनों की बात की जाए तो 65 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
तीनों एक ही परिवार के
सांगानेर ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को प्रताप नगर सेक्टर 11 स्थित सीएचसी के अन्तर्गत तीन नए पॉजिटिव मिले हैं। इनके कुछ दिन पहले सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार रात को आई, जिसमें ये संक्रमित मिले। ये सभी परिजन हैं। इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इनके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जाएगी।