प्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामे के सूत्रधार अशोक गहलोत : पूनियां  

- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता

- गहलोत पर प्रदेश में राजनीतिक वायरस फैलाने का लगाया आरोप



विज्ञापन 

जस्ट टुडे

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर पॉलिटिकल ड्रामा कर रहे हैं और वे ही इसके मुख्य सूत्रधार हैं। वे षड्यंत्रपूर्वक अनर्गल एवं तथ्यहीन बातें कर रहे हैं। वे दिमागी तौर पर असंतुलित हैं, इसीलिए ऐसी तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत के पास विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के कोई सबूत हैं, तो साबित करें, नहीं तो प्रदेश की जनता और विधायकों से माफी मोंगे। विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के बयानों से लग रहा है कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका' है। गहलोत या तो ड्रामा बंद करें, नहीं तो उनके झूठ का जवाब देने के लिए हमारे पास भी कानूनी रास्ते खुले है।



डॉ. पूनियां ने मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की राजनीति में जो राजनीतिक वायरस फैलाया है, वो बेहद ही खतरनाक है और खुद अशोक गहलोत को इस वायरस से बचने के लिए योग, प्राणायाम एवं चिकित्सकीय परामर्श की आवश्कता है। 


शपथग्रहण से है कांग्रेस में फूट

विज्ञापन 


डॉ. पूनियां ने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट का आगमन मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा के कारण हुआ था। सरकार के शपथग्रहण समारोह में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अन्तर्कलह सामने आई थी, उसके बाद मंत्रिमण्डल विस्तार में भी दोनों के मतभेद साफ जाहिर हुए थे और इनकी इसी लड़ाई के कारण प्रदेश का मंत्रिमण्डल 20 दिन तक लटका हुआ था, जिससे पूरा प्रदेश वाकिफ है। 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए डॉ. पूनियां ने कहा कि राजस्थान में पिछले 18 महीने से इन्होंने लूट और झूठ के अलावा कुछ नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस संगठन में एवं राज्य सरकार में किस तरह की गुटबाजी है इसके बारे में किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।


पायलट सरकार के खिलाफ खोल चुके हैं मोर्चा


डॉ. पूनियां ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ना केवल कार्यक्रमों में बल्कि मीडिया के सामने भी कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़ेे कर चुके हैं। जिसमें मण्डावा की जनसभा में पायलट द्वारा दिया गया सम्बोधन देख लें या फिर कोटा के सरकारी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर इन्होंने राज्य सरकार को आड़ेे हाथों लिया था। पायलट प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल खड़ेे कर चुके हैं।


'हाथी को दो बार दबोच चुका है 'हाथ'

डॉ. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता का दुुरुपयोग और धन-बल का इस्तेमाल करके वर्ष 2008 व वर्ष 2018 में बसपा एवं निर्दलीय विधायकों को अंसवैधानिक तरीके से कांग्रेस में शामिल किया था, जिसमें विधायकों पर दबाव डाले जाने की बातें भी सामने आई थीं। कोरोना काल में राज्य सरकार के प्रबन्धन की बात हो या प्रदेश के विकास की बात हो, इन सभी मामलों में अशोक गहलोत का नेतृत्व नाकारा साबित हुआ। देश में 55 वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस ने लूट और झूठ के अलावा कुछ नहीं किया। इनकी लूट व झूठ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुशल व मजबूत नेतृत्व से बंद कर दिया है और देश को विकास के नए रास्ते पर लेकर जा रहे हैं। 

भाजपा में आने वाले हर विधायक का स्वागत 

डॉ. पूनियां ने कहा कि कोरोना प्रबन्धन में राजस्थान में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर दिया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग में जमकर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हंै। इनके बारे में आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को पता चलेगा। डॉ. पूनियां ने कहा कि हमारी किसी भी कांग्रेसी, किसी भी दल एवं निर्दलीय विधायकों से कोई बातचीत नहीं हुई, अन्र्तात्मा की आवाज से कोई विधायक भाजपा के साथ आना चाहें तो हम उनका स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोई भी विधायक बिकाऊ नहीं है, मुख्यमंत्री ने स्वयं ही विधायकों की कीमत तय की है। वे अपनी सरकार की नाकामियों एवं कोरोना प्रबन्धन की नाकामियों को छुपाने के लिए बार-बार मीडिया में मनगढ़ंत बयान देकर खुद ही अपनी पार्टी के विधायकों की कीमत बता रहे हैं, उनको बदनाम कर रहे हैं, इसको लेकर उन्हें प्रदेश के सभी विधायकों से माफी मांगनी चाहिए।


प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, गृहमंत्री से इस्तीफा दें गहलोत


डॉ. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ना तो प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी की है, ना ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और ना ही वे 3 महीने के आमजन के बिजली-पानी के बिल माफ कर रहे हैं, जिसको लेकर हम बार-बार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश में संगीन अपराधों में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी जयपुर से लेकर प्रदेशभर में लूटपाट, हत्या, डकैती, गैंगरेप, चैन स्नेचिंग इत्यादि अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है। लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत जो खुद प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, उनका ध्यान अपराधों के नियंत्रण पर बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में उनको गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मोदी और शाह के फोबिया से त्रस्त हैं गहलोत



डॉ. पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत मोदी-शाह फोबिया से त्रस्त हैं, वे भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी एवं झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते रहते हैं। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल प्रबन्धन की प्रशंसा ना केवल दुनियाभर के देशों ने की बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी की।

पायलट को बदनाम करने की साजिश

डॉ. पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत ना केवल भाजपा बल्कि अपने ही उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। वो अपने स्वार्थ में राजस्थान जैसे गौरवशाली प्रदेश की भी बदनामी करवाने से नहीं चूक रहे हैं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज