परिवहन भवन पर बसों को खड़ा कर जताया विरोध, टैक्स माफी की मांग
जस्ट टुडे
जयपुर। टूरिस्ट बस एसोसिएशन की ओर से आज प्रदेश भर के प्रत्येक जिले के जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बसों को खड़ा करके शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया। जयपुर में भी परिवहन भवन एवं प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जगतपुरा के बाहर बसों को खड़ा करके परिवहन आयुक्त को बस मालिकों की ओर से फूल देकर और चाबीयां सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु केशोट ने बताया कि पिछले 6 माह की टैक्स माफी की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों की एक ही मांग है कि जब तक 6 माह का टैक्स माफ करने का आदेश नहीं निकलता तब तक प्रदेश में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मंत्री महोदय से उनकी वार्ता चल रही है और जल्द ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।