परिवहन भवन पर बस एसोसिएशन करेगी प्रदर्शन

- कोरोना महामारी में नहीं हुई कमाई, 6 माह का टैक्स माफ करे सरकार



जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान बस एसोसिएशन सोमवार को परिवहन मुख्यालय भवन पर बसों को खड़ा कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इनकी मांग है कि राज्य सरकार सभी बसों के 6 महीने का टैक्स माफ कर प्राइवेट बस मालिकों को राहत पहुंचाए। टूरिस्ट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु केसोट ने बताया है कि कोरोना काल के दौरान बसों का संचालन नहीं हुआ और आगामी दिनों में भी बसों को यात्री नहीं मिलने की स्थिति नजर आ रही है। ऐसे में बस संचालकों के आर्थिक हालात भी खराब हैं। ऐसे में बस संचालक टैक्स भर पाने की स्थिति में नहीं है। राज्य सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज