परिवहन भवन पर बस एसोसिएशन करेगी प्रदर्शन
- कोरोना महामारी में नहीं हुई कमाई, 6 माह का टैक्स माफ करे सरकार
जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान बस एसोसिएशन सोमवार को परिवहन मुख्यालय भवन पर बसों को खड़ा कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इनकी मांग है कि राज्य सरकार सभी बसों के 6 महीने का टैक्स माफ कर प्राइवेट बस मालिकों को राहत पहुंचाए। टूरिस्ट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु केसोट ने बताया है कि कोरोना काल के दौरान बसों का संचालन नहीं हुआ और आगामी दिनों में भी बसों को यात्री नहीं मिलने की स्थिति नजर आ रही है। ऐसे में बस संचालकों के आर्थिक हालात भी खराब हैं। ऐसे में बस संचालक टैक्स भर पाने की स्थिति में नहीं है। राज्य सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है।