कागजी मोहल्ले में एक गर्भवती महिला पॉजिटिव, सांगानेर में 42 पॉजिटिव

- सांगानेर क्षेत्र में दो दिनों में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर के कागजी मोहल्ले में गुरुवार को एक गर्भवती महिला के कोरोना की पुष्टि हुई है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 19 दिनों के दरम्यान 42 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को सांगानेर क्षेत्र के वाटिका में भी 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थीेे। वहीं कागजी मोहल्ले की बात की जाए तो सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव का खाता यहीं से खुला था। चिकित्सा विभाग और प्रशासन की मुस्तैदी से यहां पर कोरोना पर काबू कर लिया गया। काफी दिनों के बाद फिर एक मामला आने से सांगानेर में डर का माहौल हो गया है। क्योंकि, दो महीने के बाद बाजार खुले हैं, व्यापारियों को पैसा आने की उम्मीद जगी है। ऐसे में उन्हें डर है कि यदि सांगानेर में ज्यादा केस फिर से आए तो कहीं दोबारा लॉकडाउन ना लग जाए।


15 परिचितों को किया क्वारेंटाइन


सांगानेर सीएचसी इंचार्ज डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि यह गर्भवती महिला कागजी मोहल्ले में किराए पर रहती है। इसे सांगानेर गेट स्थित महिला चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए दो दिन पहले लेकर परिजन गए थे। वहां कोविड प्रोटोकॉल में इसकी कोरोना जांच हुई, जिसकी गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में इसके कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि यह महिला तो पहले से ही महिला चिकित्सालय में आइसोलेट है। वहीं इसके साथ वाले अन्य किराएदारों और परिजनों करीब 12 लोगों को मणिपाल में क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है। वहीं तीन जनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज