जयपुर में कोरोना पॉजिटिव 2500 पार, 14 दिन में 562 पॉजीटिव

- जून महीने में मरने वालों की संख्या पहुंची 98



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां 14 जून तक की बात करें तो कुल मामले 12,694 पहुंच चुके हैं। यहां हम बताना चाहेंगे की जून के पहले सप्ताह में 1 से 7 जून तक प्रदेश में 1768 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इनमें अकेले जयपुर जिले में मरीजों की संख्या 235 रही। जून के पहले सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 46 रही। इसमें 13 मौत बीते 6 जून को प्रदेश में हुई, जो जून महीने में होने वाली सबसे ज्यादा है। जून के दूसरे सप्ताह की बात यहां की जाए तो आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बीते 8 जून से 14 जून तक प्रदेश में कुल 2095 मामले कोरोना के सामने आए जो पहले सप्ताह की तुलना में 327 ज्यादा हैं। जयपुर में 327 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। यहां 9 जून को 100 मरीज सामने आए, जो पखवाड़े के सबसे ज्यादा रहे। बीते 14 दिन में प्रदेश में 98 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।​ 


सबसे ज्यादा उम्र का कोरोना फाइटर



कोरोना होने का पता चलने पर एक बार तो लगा कि जिंदगी बचेगी नहीं, लेकिन जिंदा रहने की इच्छा ने मुझे बचा लिया। ये कहना है जयपुर के सबसे अधिक उम्र (92 साल) के कोरोना फाइटर भवानी शंकर शर्मा का। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में एसएमएस अस्पताल के डाॅक्टर्स की टीम का विशेष योगदान रहा, जो दिन में कई बार उनके स्वास्थ्य की जांच करते और हिम्मत बढ़ाने का काम भी करते थे। इससे उन्हें घरवालों की कमी महसूस नहीं होती थी। सबसे अच्छा तो उन्हें जब लगा कि वो ठीक होकर घर लौटे और डाक्टरों की टीम ने ताली बजाकर उनका हौसला बढाया। भवानी शंकर ने सभी लोगों से भी ये अपील की है कि वे  कोरोना से डरे नहीं, बल्कि हिम्मत के साथ मुकाबला करें और सावधानी बरतें।


यहां आंकड़े चौकाने वाले


यदि ऐसे जिलों की बात करें जहां आंकडे दो हजार को पार कर चुके हैं तो  इनमें जयपुर और जोधपुर का नाम आता है। अकेले जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 2532 और जोधपुर में 2181 हो चुकी है। वहीं, पांच जिले ऐसे हैं जहां पॉजीटिव मरीजों के आंकड़े पांच सौ से ज्यादा है। इनमें उदयपुर में 603, पाली में 763, नागौर में 552, कोटा में 545 और भरतपुर में 998 मरीजों की संख्या है।


प्रदेश में अब तक 292 लोगों की मौत


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब तक 292 लोगों की मौत कोरोना बीमारी के कारण हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौत के आंकड़ों के साथ जयपुर की स्थित चिंताजनक है। यहां अब तक कुल मौतों की संख्या 133 पहुंच चुकी है। वहीं, अजमेर में 12, भरतपुर में 17, जोधपुर में 27, कोटा में 18, नागौर में 9 और पाली में 8 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। जयुपर में बीते दिन 14 जून को 6 लोग कोरोना का शिकार बने।


कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 9 हजार पार


प्रदेश में कोरोना बीमारी से लड़कर ठीक होने वालों की संख्या भी 9566 है। यह संख्या यहां लोगों के लिए अच्छा संकेत है। यदि बीते 14 जून की बात करें तो यहां 229 लोग कोरोना से रिकवर्ड हुए अर्थात इनकी रिपोर्ट अब नैगेटिव आ चुकी है। वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक 9285 लोग ठीक होकर अस्पताल से ​घर जा चुके हैं। अकेले 340 लोगों को तो रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे ये लोग काफी खुश नजर आए।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज