जयपुर में दिनभर तपाया...शाम को भिगोया
- प्रदेशभर में प्री-मानसून का दौर जारी, राजधानी में भी हल्की बारिश
- गुरुवार को 15 जिलों में बारिश की चेतावनी
सांगानेर स्थित मुख्य बाजार में बारिश से भीगी सड़कें।
जस्ट टुडे
जयपुर। प्रदेश में प्री-मानसून की बरसात का दौर जारी है। बुधवार को बारां तथा प्रतापगढ़ जिले में बारिश हुई। वहीं सिरोही जिले के माउंट आबू में बुधवार को कोहरा छा गया। तापमान में गिरावट आने से उमस और गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंटों में चित्तौडग़ढ़, पिलानी, आमेट, मांडलगढ़ तथा नागौर जिलों में बरसात हुई।
सांगानेर स्थित अनाज मंडी रोड पर बारिश से बचते ग्राहक।
वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर सहित 15 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
हवा में घुली ठंडक
सांगानेर स्थित बाजार में बूंदों के बीच वाहन और राहगीर।
जयपुर में तेज धूप रहने से लोग घरों में ही दुबके रहे। कई क्षेत्रों में शटडाउन के चलते करीब डेढ़ घंटा बिजली गुल रही। तेज गर्मी और उमस से घरों में भी लोग बेचैन हो गए। हालांकि, शाम को धूलभरी आंधी ने तापमान को नीचे ला दिया, इसके कुछ देर बाद करीब 6:30 बजे हुई बारिश ने लोगों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। हालांकि, बारिश थोड़ी देर ही आई, लेकिन, गर्मी छू होने से हवा में ठंडक घुल गई।