बोहरा के जोश के आगे कोरोना और लू हुए छू

- भाजपा बूथ सम्पर्क अभियान: जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बगरू देहात मण्डल पश्चिम में लोगों को बांटा पीएम का पत्र



जस्ट टुडे

जयपुर। कोरोना महामारी की मार और झुलसाने वाली लू भी जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के जोश की गर्मी के आगे पानी-पानी हो गए। बिना किसी डर की परवाह किए सांसद रामचरण बोहरा ने भाजपा बगरू देहात मण्डल पश्चिम में महापुरा पंचायत के बूथ 68 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को पत्रक सौंपा। 


घर-घर जाकर बताई सरकार की उपलब्धियां



सांसद बोहरा ने महापुरा पंचायत सरपंच हनुमान सहाय खरबास के साथ घर-घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया और पत्र भी सौंपा। इससे पहले सरपंच खरबास ने सांसद बोहरा को भाजपा का दुपट्टा और साफा पहनाकर स्वागत किया। 


सांसद का किया स्वागत



जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भाजपा बगरू देहात मंडल पश्चिम की महापुरा पंचायत के बूथ संख्या 68 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक साल के कार्यकाल का उपलब्धियों का पत्रक भीषण तेज गर्मी में भी ग्राम पंचायत महापुरा के सरपंच हनुमान सहाय खरबास के घर से शुरू कर घर घर जाकर वितरण किया।


ये भी रहे मौजूद



 विज्ञापन

इस मौके पर बगरू देहात के वरिष्ठ एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामराय शर्मा, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, हनुमान सहाय ककरालिया, पंचायत समिति सदस्य केशवराम चौधरी, जिपस प्रतिनिधि कैलाश चन्द कुल्या, पंचायत नेवटा के सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत देवलिया के सरपंच प्रतिनिधि कमल चौधरी, शारदा शर्मा, शक्ति प्रमुख संयोजक चेतन स्वरूप गोस्वामी, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल लाल चलावरिया, वैध राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, मदनलाल खण्डेलवाल, तेजाराम चौधरी, जगदीश प्रसाद चौधरी सहित सभी स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज