ACD से राज्यसभा चुनावों को हैक कर रही गहलोत सरकार

- भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार लखावत ने किया राज्य सरकार पर हमला

- गैर कांग्रेसी विधायकों को डराने का सरकार पर लगाया आरोप



विज्ञापन 

जस्ट टुडे

जयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में अब जुबानी जंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी पर राज्यसभा चुनाव स्थगित कराने का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अब प्रदेश भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं। गुरुवार को पूर्व सांसद एवं राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत ने कांग्रेस पर हवा-हवाई बातें करने का आरोप लगाया। 


लखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर एंटी करप्शन डिपार्टमेंट (एसीडी) के जरिए गैर कांग्रेसी विधायकों को डराने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस एसीबी के जरिए गैर कांग्रेसी विधायकों को भयभीत कर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर रही है।


...तो राज्य सरकार क्यों गई हाईकोर्ट

लखावत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने पूरे देश में स्थगित किया था। राजस्थान सरकार संवैधानिक संस्थाओं को डराने व प्रभावित करने का कार्य सतत करती आई है । पूर्व सांसद लखावत ने राजस्थान सरकार से प्रश्न किया कि यदि कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से राज्य सरकार निश्चिंत थी तो राज्यसभा चुनाव से पहले नगर निगम के चुनाव को स्थगित कराने की बात माननीय उच्च न्यायालय में क्यों रखी? 


चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग

लखावत ने कहा कि अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को कांग्रेस हमेशा से प्रभावित करने का प्रयास करती है, परन्तु अधिकारी जानते हैं कि वे भारत सरकार व संविधान के अनुच्छेद 312 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत नियुक्त अधिकारी हैं, वे किसी राजनीतिक पार्टी के प्रति नहीं अपितु संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। लखावत ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य के सत्तारूढ़ दल के गैर संवैधानिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज