200 प्रतिभाओं को मिलेगा 'नारायण सामाजिक पुरस्कार'

- हर क्षेत्र की प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान, जयपुर में अक्टूबर में होगा कार्यक्रम



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। श्री नारायण मानव सेवा समिति की ओर से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को 18 अक्टूबर 2020 को 'नारायण सामाजिक पुरस्कार' प्रदान किए जाएंगे।



समिति के चन्द्रमोहन चहेता ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस समारोह में करीब 150-200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें समाजसेवी, डॉक्टर, वकील, खिलाड़ी, फैशन डिजाइनर, मॉडलिंग, बिजनेसमैन, पत्रकार, आर्टिस्ट, शिक्षक, महिला उद्यमी, राजनेता, टीवी कलाकार, बाल कलाकार, ज्योतिष, टूरिज्म, लोक कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि होंगे। यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता है, इसकी शुरुआत 2015 में की गई। 


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज