15 जून तक जिसका आवेदन आएगा...फ्री शिक्षा वही पाएगा
- जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के लिए समर्पण संस्था ने मांगे आवेदन
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के तहत हर वर्ष की तरह सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों में अध्यनरत कक्षा एक से कॉलेज तक के चयनित विद्यार्थियों को किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि वितरित की जाएंगी। इसके लिए जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र संस्था कार्यालय 192/38, कुभा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर से या वेबसाइट
इस क्रम से मिलेगी वरीयता
विद्यार्थियों के चयन की वरिष्ठता के तहत सबसे पहले जिनके माता-पिता नहीं है, उन्हें लिया जाएगा। उसके बाद द्वितीय वरीयता में जिनके पिता नहीं है या गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं, उन्हें लिया जाएगा। तृतीय वरीयता में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी आय सालाना एक लाख से कम होगी।
कार्यालय में मिलेगी शिक्षण सामग्री
विज्ञापन
चयनित विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री संस्था कार्यालय में बुलाकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए भेंट की जाएगी। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को देखते हुए किसी भी तरह का समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
भलाई का करना होगा कार्य
सभी शिक्षा सहायता प्राप्त विद्यार्थियों को एक भलाई का कार्य करना होगा जिसका प्रमाण संस्था के निर्धारित प्रपत्र में देना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या से मोबाइल नंबर 9414336431 व 9929225353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।