...ताकि नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे रक्त

- प्रतापनगर के सेक्टर- 6 में सोमवार को सेवा भारती की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर



जस्ट टुडे

जयपुर। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में रक्त की कमी किसी जरूरतमंद के जीवन पर खतरा ना बने, इसलिए सोमवार को प्रतापनगर में सेक्टर 6 में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संस्था सेवा भारती समिति के तत्वावधान में अल्प बचत सेन्टर पर एसएमएस ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक लगाया गया। 

52 यूनिट रक्त एकत्रित


सांगानेर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी किया रक्तदान। 

रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ. भीखाराम कुमावत ने बताया कि शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। करीब 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए होम्योपैथी की बूस्टर डोज दी गई। 

रक्तदाताओं को दिए प्रशंसा-पत्र


शिविर में मुख्य अतिथि आरएसएस के सेवा प्रमुख शिव लहरी, विभाग प्रचारक विनायक, विभाग सेवा प्रमुख विद्यासागर व सेवा भारती प्रमुख सुरेश के द्वारा ब्लड डोनेशन करने वाले युवाओं का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महामंत्री प्रमोद दुबे, भरत शर्मा, रामलाल बैनाडा सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज