सांगानेर सीएचसी पर हुए 44 कोरोना टेस्ट

गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित किया गया जांच शिविर



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेषतौर पर उन गर्भवती महिलाओं के लिए लगाया गया था, जिनके नौ महीने पूरे होने वाले हैं। यानी जो हाईरिस्क पर हैं। 


35 गर्भवती महिलाओं का लिया सैम्पल


सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे से जांच शुरू की गई। आशा सहयोगिनी और सीएचसी की एएनएम के जरिए गर्भवती महिलाओं को बुलवाया गया। इस दौरान करीब 44 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें एम्बुलेंस के करीब 9 ड्राइवर भी शामिल थे। शेष गर्भवती महिलाएं थीं। इनकी जांच रिपोर्ट 48 घंटे में आ जाएगी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज