सांगानेर से 50 बसों में उत्तरप्रदेश भेजे प्रवासी श्रमिक

वीटी रोड से गुरुवार को किया रवाना, मौके पर डॉक्टरों की 6 टीमों ने की स्क्रीनिंग, प्रशासनिक अधिकारी भी थे मौजूद

जस्ट टुडे
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को लगातार उनके गृह नगर भेजा जा रहा है। करीब तीन-चार ट्रेनों के जरिए ये प्रवासी जयपुर पहुंचे हैं। प्रशासन और चिकित्सा विभाग की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बाद इन प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है। गुरुवार को भी सांगानेर क्षेत्र से करीब 3000 प्रवासी श्रमिकों को उत्तरप्रदेश भेजा गया। 

3000 श्रमिकों को भेजा यूपी


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र के वीटी रोड से गुरुवार को करीब 50 बसों को भरतपुर और आगरा के लिए रवाना किया गया। इन बसों में करीब 3000 प्रवासी श्रमिक थे। ये सभी उत्तरप्रदेश के निवासी थे। ये बसें इनको उत्तरप्रदेश के बॉर्डर तक छोड़कर आएगी, उसके बाद वहां की राज्य सरकार इन श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करेगी।

एडीएम ने टीम वर्क को सराहा

ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से छह डॉक्टरों की टीम तैनात थी। इनमें डॉक्टर बी.डी.आचार्य, डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. रितु चौधरी, डॉ. अमन माथुर सहित कई अन्य भी थे। सभी ने श्रमिकों की स्क्रीनिंग की। श्रमिकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर सांगानेर एसडीएम घनश्याम शर्मा और एडीएम भी उपस्थित थे। एडीएम ने इस दौरान टीम वर्क की प्रशंसा की। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज