सांगानेर में मोबाइल वैन से लोगों को मिला चैन
नामदेव चौक स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास ओपीडी वैन ने की मरीजों की जांच, 10 गर्भवती महिलाएं भी लाभान्वित
जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के माध्यम से दी जा रही हैं। लॉकडाउन के दौरान सांगानेर ब्लॉक में हजारों लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। बुधवार को सांगानेर में छीपों का मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर भी ओपीडी वैन ने अपनी सुविधाएं दी। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषि कुमार, नर्स प्रथम ग्रेड जसराम गोस्वामी, थर्मेसिस्ट राकेश शर्मा और आयुर्वेद नर्स राजेश शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं।
214 लोग हुए लाभान्वित
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान करीब 214 लोगों की जांच की गईं। इनमें शुगर, बीपी और हर्ट सहित विभिन्न मरीज थे। इन्हें जांच कर आवश्यक दवाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मरीज शुगर के थे। करीब 10 गर्भवती महिलाओं की जांच कर आयरन और कैल्शियम की दवाएं दी गईं।
पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवरत्न छीपा, आशा सहयोगिनी अनोप देवी और सहायिका उर्मिला मीणा ने भी अहम भूमिका निभाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि राधा वल्लभ मार्ग, नाहर मोहल्ला, नीलगरों का मोहल्ला, साध मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, लवाणों का चौक और धोबी मोहल्ला सहित कई लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं ली।
स्वास्थ्य वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करती सुनीता नाहर
छीपा ने बताया कि नामदेव मंदिर के पुजारी चन्द्रप्रकाश शर्मा, समाज सेवी सुनीता नाहर, मदन चौधरी ने ओपीडी वैन और चिकित्सकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान रामस्वरूप चिनावा, दिनेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि जयपुर जिला द्वितीय में वर्तमान में 12 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन संचालित की जा रही है।