सांगानेर में कोरोना से लड़ने किया रक्तदान 

सांगानेर के पास स्थित मनोरियावाला गांव में प्रशासनिक अनुमति के बाद आयोजित किया गया 12 वां रक्तदान शिविर 

जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना संकट में जहां समाज सेवी संगठन जरूरतमंदों की आर्थिक मदद कर रहे हैं। वहीं कई लोग मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित कर रहे हैं। महामारी के इस दौर में बहुत कम लोगों का ध्यान रक्तदान की तरफ जा रहा है। इस दौर में रक्तदान की उपयोगिता बहुत अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि, इस समय कई मरीजों को रक्त मिलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। लेकिन, सांगानेर के कुछ समाज-सेवियों ने इस ओर ध्यान दिया और लॉकडाउन में भी रक्तदान शिविर के जरिए समाज में योगदान दे रहे हैं। 


52 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित



सांगानेर के पास स्थित मनोरियावाला गांव के युवाओं ने प्रकृति हित संस्थान के तत्वावधान में 12 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर की संस्थान ने पहले प्रशासनिक अनुमति ली, क्योंकि, कोरोना प्रोटोकॉल में अनुमति लेना जरूरी है। कोरोना महामारी के बाद भी रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीवटता भी दिखाई। संस्थान के सदस्य विनोद शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में करीब 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कोरोना संकट में प्रत्येक जरूरतमंद को रक्त मिले, इसी उद्देश्य के साथ यह शिविर लगाया गया। शिविर में जगन्नाथपुरा सरपंच प्रतिनिधि अशोक चौधरी, कृष्ण, देवा, ग्यारसी लाल, अशोक, सुरेश, विकास गुर्जर और लालचंद चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज