सांगानेर में गर्भवती महिला पॉजिटिव...11 दिन में आंकड़ा 32

सबसे तेज यानी जस्ट टुडे

दुसाद नगर की है महिला, टेस्ट में रविवार सुबह रिपोर्ट आई पॉजिटिव



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। भले ही सभी के लिए रविवार का दिन अवकाश का होता है। सभी इस दिन आरामदायक मोड में रहते हैं। लेकिन, शायद कोरोना के लिए दिन मायने नहीं रखता है। इसलिए सांगानेर क्षेत्र में रविवार सुबह भी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 11 दिनों के दौरान सांगानेर क्षेत्र में 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
 
गर्भवती के साथ गई थी अस्पताल


सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह सांगानेर क्षेत्र के दुसाद नगर में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह महिला पहले से ही मणिपाल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन है। वहां इसका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह संक्रमित मिली। डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले दुसाद नगर में एक गर्भवती महिला पॉजिटिव निकली थी। नई पॉजिटिव महिला इसी गर्भवती की ननद लगती है। यह भी पांच महीने की गर्भवती है।

ऐसे समझिए पूरा मामला


विज्ञापन

गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए उसकी गर्भवती ननद और पड़ोसी महिला लेकर जनाना अस्पताल गए थे। वहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। उसके साथ गई उसकी गर्भवती ननद और पड़ोसी महिला को तभी मणिपाल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। दो दिन पहले पड़ोसी महिला और रविवार सुबह उसकी गर्भवती ननद की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज