सांगानेर में एक और पॉजिटिव...9 दिन में आंकड़ा 30



दुसाद नगर की है महिला, टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। एक दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर सांगानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले नौ दिनों के दौरान 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 

गर्भवती के साथ गई थी अस्पताल


सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सांगानेर क्षेत्र के दुसाद नगर में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह महिला पहले से ही मणिपाल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन है। वहां इसका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह संक्रमित मिली। डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले दुसाद नगर में एक गर्भवती महिला पॉजिटिव निकली थी। यह महिला ही उसे लेकर अस्पताल गई थी। गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस महिला को भी तभी क्वारेंटाइन कर दिया गया था। 


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज