सांगानेर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव

सांगानेर क्षेत्र में सोमवार को 6 लोगों में और हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि 


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर के कागजी मोहल्ले में पिछले दिनों एक के बाद एक आए कोरोना के मामलों ने लोगों में भय और प्रशासन को सतर्क कर दिया था। उसके बाद चिकित्सा टीम के लगातार सक्रिय रहने से कागजी मोहल्ले में कोरोना के मामले थम से गए थे। उसके बाद सांगानेर के ही सीताबाड़ी स्थित कल्याण नगर थर्ड में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। उसके बाद सोमवार को देर रात आई कोरोना की खबर ने सांगानेर क्षेत्र को फिर चिंता में डाल दिया। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई इस सूची में सांगानेर में 2 और कल्याण नगर में 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

सांगानेर में 2 और कल्याण नगर में 4 और कोरोना संक्रमित


जस्ट टुडे
ने देर रात तक इस खबर की पुष्टि की। जस्ट टुडे के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार को सांगानेर में 2 और कल्याण नगर में 4 मामले कोरोना संक्रमण के मिले। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई। हालांकि, सांगानेर और कल्याण नगर में कहां कोरोना संक्रमित मिले, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। चूंकि, सांगानेर में अभी तक कागजी मोहल्ले में ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उस क्षेत्र में प्रशासन ने कर्फ्यू भी लगा रखा है। ऐसे में ज्यादा संभावना यही है कि ये दो नए कोरोना संक्रमण के मामले कागजी मोहल्ले से ही हों। वहीं कल्याण नगर थर्ड में रविवार को 20 लोगों के गले के स्वाब के नमूने भी लिए गए थे। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिली महिला के करीब 38 परिजनों को क्वारेंटाइन भी किया गया था, ऐसे में संभव है कि सोमवार को कल्याण नगर में मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव के मामले उन्हीं परिजनों में से किसी के हों।

अब तक 18 कोरोना संक्रमित

सोमवार को सांगानेर में 2, सीताबाड़ी के कल्याण नगर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही सांगानेर क्षेत्र में अभी तक 18 कोरोना पॉजिटिव अभी तक मिल चुके हैं। इन मामलों के अलावा पिछले दिनों कागजी मोहल्ले में भी 12 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज